पेशावर में हुए हमले के बाद नवाज शरीफ सरकार ने कहा कि वो जल्द ही आखिरी आतंकवादी तक का अपनी सरजमीं से सफाया कर देंगे, लेकिन दूसरे ही दिन मुंबई की धरती को लहूलुहान करनेवाले 26/11 के आतंकी जकीउर रहमान लखवी को जमानत पर वहां की कोर्ट छोड़ देती है. इससे मुंबई में उन जख्मों को अब तक महसूस कर रहे लोगों में खासा नाराजगी है.