मराठवाड़ा में जलसंकट और गंभीर होगा. इलाके के 11 डैमों में सिर्फ तीन फीसदी पानी बचा है. सूखे से जूझ रहे स्थानीय लोगों को 2800 वाटर टैंकरों की मदद से पानी पहुंचाया जा रहा है. सरकार ने 200 फीट से गहरे कुएं खोदने पर रोक लगाई. 'मुंबई मेट्रो' में पेश है महाराष्ट्र की खास खबरें.
MUMBAI METRO EPISODE OF 19TH APRIL 2016 ON WATER CRISIS