महाराष्ट्र सदन घोटाले में महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता छगन भुजबल के खिलाफ एसीबी ने एफआईआर दर्ज किया है. भुजबल के साथ ही 16 अन्य आरोपियों पर भी केस दर्ज किया गया है. तीन दिन के भीतर भुजबल के खिलाफ एसीबी में यह दूसरा केस है. इससे पहले कलीना में बिल्डर को सरकारी जमीन देने के मामले में केस हुआ था.
mumbai metro FIR filed against Chhagan Bhujbal in Maharashtra Sadan scam