scorecardresearch
 
Advertisement

मुंबई मेट्रो: ESIC अस्पताल में लगी भीषण आग, मरीजों की जान से खिलवाड़!

मुंबई मेट्रो: ESIC अस्पताल में लगी भीषण आग, मरीजों की जान से खिलवाड़!

मुंबई के अंधेरी इलाके में सोमवार शाम ईएसआईसी कामगार अस्पताल में भीषण आग लग गई. आग में  झुलसने से अब तक 6 व्यक्तियों की मौत हो गई, जबकि 100 से अधिक लोग गंभीर रूप से झुलस गए. पुलिस के मुताबिक 150 लोगों को बचाया गया है. मुंबई के ESIC कामगार अस्पताल में आग का तांडव दिल दहलाने देने वाला है. बिस्तर पर पड़े मरीजों को आग की लपटों ने घेर लिया.  शाम करीब 4 बजे अस्पताल के एक हिस्से में आग लगी और देखते ही देखते अस्पातल के बड़े हिस्से तक फैल गई. मरीजों और उनके तीमारदारों को भागने का मौका तक नहीं मिला.

At least six persons died as a huge fire broke out in the Employees State Insurance Corporation (ESIC) Hospital in Mumbais Andheri (East) on Monday.The number of fatalities is likely to increase further as several injured persons have been admitted to various hospitals in serious condition even as the firemen battled the conflagration to bring it under control after three hours.

Advertisement
Advertisement