मुंबई के परेल इलाके में क्रिस्टल टावर में आग से हड़कंप, 4 लोगों की मौत, काफी मशक्कत के बाद दमकल की 10 गाड़ियों ने बुझाई आग. आग की वजह से 16 लोग बुरी तरह से घायल, आग के धुंए से दम घुटने से बिगड़ी तबीयत. दस साल की एक बच्ची ने सूझबूझ से बचाई सत्रह लोगों की जान, लोगों को पास के सुरक्षित कमरे में ले गई और चेहरे पर रखने के लिए दिए गीले कपड़े. देखें- ये पूरा वीडियो.