मुंबई पुलिस ने शरजील इमाम के समर्थन में नारेबाजी करने वालों पर केस दर्ज किया है. आजाद मैदान थाने में 50 से ज्यादा लोगों पर केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने देशद्रोह जैसी सख्त धारा लगाई है. इन लोगों ने शनिवार को आजाद मैदान में शरजील इमाम के समर्थन में नारेबाजी की थी. आरोपियों में से एक की पहचान उर्वशी चूड़ावाला के तौर पर की गई है. उर्वशी टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस में मीडिया एंड कल्चर की एमए सेकेंड ईयर की छात्रा है. पुलिस ने उसे दो बार पूछताछ के लिए बुलाया लेकिन वो पेश नहीं हुई. देखिए मुंबई मेट्रो में पूरी खबर.