मुंबई में शिवसेना भवन के सामने अमित शाह और उद्धव ठाकरे के पोस्टर लगे हैं. सीटों के बंटवारे के बाद शिवसेना और बीजेपी में बात बनने के बाद ये पोस्टर लगाया गया है. इस पोस्टर में दोनों ने देश हित और हिन्दुत्व की खातिर साथ-साथ आने की बात कही है. वहीं एक दुसरी खबर में बुलढाणा में पुलवामा के शहीद के परिवारवालों को दिया गया 50 लाख रुपये का चेक दिया गया.
Amit Shah and Uddhav Thackeray posters have been put in Shiv Sena Bhavan Mumbai. After the successful seat sharing arrangements, this poster has been put. In this poster, both have spoken of coming together for the sake of national interest and Hindutva. In another news, a check of Rs 50 lakh was given to the families of the martyr of Pulwama attack in Buldhana.