इस वक्त मुंबई की हर गली-मोहल्लों में बस गणपति बाप्पा मोरया की ही गूंज है. अगले बरस तू जल्दी आ के वादे के साथ गणपति की विदाई हो रही है. अलग-अलग गणेश पंडालों का जत्था विसर्जन के लिए निकल रहा है. लालबाग के राजा की सवारी भी पूरे आन, बान और शान से विसर्जन की तरफ धीरे धीरे बढ़ रही है. गणपति दर्शन के लिए सड़कों पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है. गणेश गली के बाप्पा की भी सवारी विसर्जन के निकली है. उधर पुणे में दगड़ू सेठ गणपति के रास्ते में भी दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ सड़कों पर है. इसी के साथ महाराष्ट्र सहित देशभर में 10 दिनों का गणेश उत्सव अपने समापन की तरफ बढ़ रहा है. आइए देखते हैं आज के गणपति विसर्जन की कुछ तस्वीरें.