मुंबई में वडाला से संत गाडगे चौक तक के लिए चलने वाली मोनोरल का पहला दिन था उसमें खराबी आ गई. मोनो रेल रूक गई. सभी यात्रियों को मोनो रेल से उतार दिया गया. आधे घंटे बाद फिर चालू हो गई, लेकिन यात्रियों में निराशा फैल गई. मुंबई में दूसरे फेज की मोनोरेल के बाद कुल 19.54 किलोमीटर लंबा मोनोरेल नेटवर्क हो गया है. दूसरे फेज की मोनो रेल चेंबूर-वडाला-जैकब सर्किल लाइन के लिए चल रही है। पर लोगों में एक डर यही है कि कहीं इसका हाल पहले फेज की मोनोरेल जैसा ना हो जाए.
A day after Chief Minister Devendra Fadnavis inaugurated the second phase of the 19.48-km-long Mumbai Monorail, a glitch brought a Monorail rake to a halt at Wadala depot, leaving passengers stranded for an hour, till a train was pressed into service to take them to Chembur. Mumbai Monorail Phase 2 was inaugurated by Maharashtra CM Devendra Fadnavis and Union Railway Minister Piyush Goyal on Sunday, making the entire 19.54 km network of the monorail operational.