पीएम मोदी के कल के भाषण के बाद महाराष्ट्र में कर्फ्यू का असर दिखाई देने लगा है. सड़क पर गाड़ियों की संख्या में कमी आई है, लोग भी घरों में रहे. जो लोग बाहर निकले वो दूरी बनाकर खरीदारी करते दिखे. महाराष्ट्र में नवरात्रि का पहला दिन गुड़ी पड़वा के पर्व के तौर पर मनाया जाता है और इस दिन से नए साल की शुरुआत मानी जाती है. इस पर्व को हर साल महाराष्ट्र में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. लेकिन कोरोना की महामारी के चलते पूरा देश लॉकडाउन है और लोगों को घर में रहने की हिदायत दी गई है. सुरक्षा के लिहाज से बुधवार को महाराष्ट्र के लोगों ने बेहद संयम का परिचय दिया और अपने घरों में गुड़ी लगाए और लोगों को गुड़ी पाडवा की शुभकामनाएं देते हुए अलग तरह से कोरोना से लड़ने के संदेश भी दिए.
Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray on Wednesday extended good wishes to people on the occasion of Gudi Padwa and said the state will celebrate the festival after winning over the coronavirus war