जिस HDIL कंपनी को कर्ज की वजह से PMC बैंक पर बैन लगा है कि उसी HDIL के प्रमोटर और आरोपी चाहते हैं कि उनके जब्त यॉट, कार, प्लेन, बाइक को मार्केट में बेचकर उनके बैंक का लोन चुकाने की प्रक्रिया शुरू की जाए. HDIL के प्रमोटर और आरोपियों में राकेश और सारंग वाधावान ने आज ED, वित्त मंत्रालय, Reserve bank of India को ये खत लिखा है. इसमें उन्होंने कहा है कि हम FIR में दर्ज अपने ऊपर लगे मनी लांड्रिंग आरोपों को खारिज करते हैं और हम गुजारिश करते हैं कि हमारी जब्त की गई संपत्तियों को बाजार के हिसाब से बेचकर उससे मिली रकम से बैंक से लिए गए हमारे लोन चुकाने की प्रक्रिया शुरू की जाए. देखें मुंबई मेट्रो का ये एपिसोड.