कमल हासन ने नाथूराम गोडसे को बताया पहला हिंदू आतंकी, उपचुनाव में प्रचार के दौरान दिया था विवादित बयान.कमल हासन के बयान पर शिवसेना आगबबूला, कहा- चुनाव आयोग को उनके खिलाफ करनी चाहिए कार्रवाई. कमल हसन के बयान को एनसीपी नेता नवाब मलिक का समर्थन कहा देश का पहला आतंकवादी है नाथूराम गोडसे. मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने एक बार फिर साधा प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना कहा- एयर स्ट्रायक पर दिए बयानों के कारण विदेशों में देश का बन रहा है मजाक.
During an election campaign, Kamal Haasan said that Nathuram Godse was the first Hindu terrorist. After the controversial statement of Kamal Haasan, the Shivsena said that, the Election Commission should file a complaint against Kamal Haasan. NCP leader Nawab Mallik supported the statement of KamaL Haasan.