लगता है हादसों से हम सबक नहीं सीखते. दो महीने पहले मुंबई के गोरेगांव में खुले नाले में गिरकर एक बच्चे की मौत हो गई. वैसी ही घटना कल मुंबई से सटे नाला सोपारा में दोहराई गई, जब खेलता हुआ बच्चा खुले नाले में समा गया.