महाराष्ट्र में एनसीपी में टूट की खबर है. पूर्व सांसद रणजीत सिंह मोहिते पाटिल ने एनसीपी से इस्तीफा दे दिया है. इसके अलावा महाराष्ट्र में कांग्रेस को भी बड़ा झटका लगा है. विधानसभा में नेता विपक्ष राधाकृष्ण विखे पाटिल ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को अपना इस्तीफा भेज दिया है. वहीं, एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. ठाकरे ने कहा कि चौकीदार का मुद्दा ऐसे उठाया जा रहा है, जैसे चुनाव भारत में नहीं नेपाल में हो रहा हो. देखिए मुंबई मेट्रो का पूरा वीडियो.
In a jolt to the Congress-NCP in Maharashtra ahead of the Lok Sabha poll, Nationalist Congress Party (NCP) leader Ranjitsinh Mohite-Patil has quit the party. It is being speculated that Former member of the Parliament Ranjitsinh Mohite-Patil will join the Bharatiya Janata Party. Other hand, Congress leader Radhakrishna Vikhe Patil handed over his resignation to Congress president Rahul Gandhi. For more news of Mumbai Metro, watch the full video.