महाराष्ट्र में सत्ता की खींचतान में बीजेपी और शिवसेना के बीच जमकर बयानों के गोले चले, लेकिन आज पुणे से एक दिलचस्प तस्वीर सामने आई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री डीजीपी कांफ्रेंस करने में शिरकत करने आज पुणे पहुंचे तो स्वागत करने एयरपोर्ट पर सीएम उद्धव ठाकरे भी मौजूद थे. तस्वीरों में आप देख सकते हैं उद्धव मुस्कुराते हुए झुककर पीएम से हाथ मिल रहे हैं. बगल में गृह मंत्री अमित शाह और पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस भी मुस्कुरा रहे हैं. मौजूदा राजनीतिक माहौल में ये तस्वीर भले दिलचस्प लगे लेकिन ये सब कुछ प्रोटोकॉल के तहत हुआ. महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने के बाद उद्धव ठाकरे की पीएम मोदी से यह पहली मुलाकात है. देखें मुंबई मेट्रो.