scorecardresearch
 
Advertisement

महाराष्ट्र: कोरोना के खिलाफ BMC की क्या है तैयारी? VIDEO में देखें

महाराष्ट्र: कोरोना के खिलाफ BMC की क्या है तैयारी? VIDEO में देखें

पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 778 नए मरीज कोरोना के मिले हैं. महाराष्ट्र में अब कोरोना के कुल 6427 मरीज हैं. कोरोना से राज्य में 283 मौते हो चुकी हैं, जबकि मुंबई में आंकड़ा 4205 पहुंच गया है. अकेले मुंबई में कोरोना से मरने वालों की संख्या 167 है. पिछले 24 घंटे में मुंबई के अंदर 6 कोरोना पॉजिटिव लोगों की मौत हो चुकी है. धारावी में आज 25 नए मामले सामने आए जिसकी वजह से धारावी में कोरोना वायरस के मामले 214 हो गए है. वहीं महाराष्ट्र में अब तक 840 मरीजों डिस्चार्ज किया जा चुका है. मुंबई मेंट्रो में देखें कोरोना से महाराष्ट्र कैसे लड़ रहा है जंग.

Advertisement
Advertisement