महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने के लिए उत्पादकता, मार्केटिंग और निर्यात बढ़ाना जरुरी है. मुंबई में भारतीय कृषि में बदलाव के लिए मुख्यमंत्रियों की उच्चाधिकार प्राप्त समिति की दूसरी बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे फडणवीस. केंद्रीय मंत्री नरेद्र सिंह तोमर समेत कई राज्यों के सीएम मौजूद थे. शिव सेना में शामिल हुए एनसीपी के विधायक धनराज महाले. उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में ली सदस्यता. देखिए मुंबई मेट्रो.
Devendra Fadnavis, Chief Minister of Maharashtra said that we need to increase productivity, marketing and export in order to increase income of farmers. a meeting was held in Mumbai by CM Fadnavis. Watch Mumbai Metro.