महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने कैबिनेट की विशेष बैठक बुलाई है. कैबिनेट बैठक में चुनाव आयोग से एमएलसी चुनाव कराने की मांग होगी. दरअसल 27 मई तक उद्धव का चुना जाना जरूरी है. इस बीच महा विकास अघाड़ी के नेताओं ने मंगलवार को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात भी की है. सूत्रों से खबर आ रही है कि नेताओं को राज्यपाल से भरोसा नहीं मिला है. मुंबई मेट्रो में और देखिए कोरोना से जुड़ी बड़ी खबरें. महाराष्ट्र में अब कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 8 हजार 500 से ज्यादा हो गई है. देश के सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित इलाके में तैनात महाराष्ट्र पुलिस में संक्रमण तेजी से फैला रहा है. महाराष्ट्र में 112 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. कम संसाधनों के बीच पुलिसकर्मी चुनौतियों का सामान कर रहे हैं.