महाराष्ट्र में कोरोना से बीते 24 में 116 लोगों की मौत हुई है और नए 2 हजार 682 मामले सामने आए हैं. अब राज्य में कोरोना के कुल केस 62,228 हो चुके हैं और 2 हजार 98 लोगों की जान जा चुकी है. महाराष्ट्र देश में कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित होने वाला राज्य है. मायानगरी मुंबई में पिछले 24 घंटों में 1 हजार 447 नए केस सामने आए हैं और 38 लोगों की जान चली गई है. महाराष्ट्र सरकार के मुताबिक रिकवरी रेट 43.38 है और मोरटेलिटी रेट 3.37 है. देखिए मुंबई मेट्रो.