scorecardresearch
 
Advertisement

मुंबई मेट्रो: महाराष्ट्र में 4 लाख 22 हजार के पार पहुंचा कोरोना का आंकड़ा

मुंबई मेट्रो: महाराष्ट्र में 4 लाख 22 हजार के पार पहुंचा कोरोना का आंकड़ा

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 10 हजार 320 कोरोना के नए मामले आने के बाद राज्य का कुल आंकड़ा 4 लाख 22 हजार के पार पहुंच गया. मुंबई में आज कोरोना के 1 हजार 85 नए केस दर्ज किए गए और 53 मरीजों की मौत हो गई. वहीं ठाणे में कोरोना के केस 85 हजार के पार हुए, ठाणे में कोरोना से अब तक 2300 से ज्यादा की मौत हो चुकी है. वाशिम में अस्पताल से भागे कोरोना मरीज का कुएं में शव मिला. पुलिस ने सुसाइड का अंदेशा जताया है. बीड़ में भी अस्पताल की घोर लापरवाही सामने आए हैं, बिजली जाने से वेंटिलेटर पर तड़पते मरीज का वीडियो वायरल हो रहा है. देखिए मुंबई मेट्रो.

Maharashtra reported 10,320 new cases on Friday, taking the Covid-19 tally to 4,22,118, while 265 more deaths raised the toll to 14,994, the state Health department said. A statement from the Health department said 7,543 patients were also discharged from hospitals after they recovered from the viral infection. As many as 2,56,158 Covid-19 patients have been discharged so far in the state, it said. Watch Mumbai Metro.

Advertisement
Advertisement