scorecardresearch
 
Advertisement

मुंबई मेट्रो: एक्ट्रेस श्वेता तिवारी का आरोप, पति बेटी पर करता है अश्लील कमेंट

मुंबई मेट्रो: एक्ट्रेस श्वेता तिवारी का आरोप, पति बेटी पर करता है अश्लील कमेंट

महाराष्ट्र के बाढ़ग्रस्त सांगली, सतारा और कोल्हापुर समेत कई इलाकों में जलस्तर घटने लगा है. हालांकि हालात अभी भी सामान्य से दूर नजर आ रहे हैं. वहीं कोल्हापुर के कोबाद गांव में एनडीआरएफ की मदद से पवार सप्लाई एजेंसियों ने बिजली पहुंचाई. एक अनुमान के मुताबिक बाढ़ से यहां पांच लाख लोग विस्थापित हुए हैं. वहीं महाराष्ट्र में बाढ़ से मरने वालों का आंकड़ा 32 के पार पहुंच गया है. वहीं एक्ट्रेस  श्वेता तिवारी के पति अभिनव कोहली को गिरफ्तार कर लिया गया है. श्वेता का आरोप है कि आरोपी पति उनकी बेटी को मोबाइल पर मॉडल्स के अश्लील फोटो दिखाता था. 

The only good news so far from the flood-ravaged areas of Sangli and Satara in Maharashtra is that the water has started receding. But that in no way means that normalcy has been restored. On the other hand, Popular TV actress Shweta Tiwari has registered a police complaint against husband Abhinav Kohli for for molesting her daughter. Watch our show Mumbai Metro for more news.

Advertisement
Advertisement