scorecardresearch
 
Advertisement

मुंबई मेट्रो: महाराष्ट्र में एक दिन में कोरोना के 1000 से ज्यादा मरीज, कुल संख्या 11 हजार के पार

मुंबई मेट्रो: महाराष्ट्र में एक दिन में कोरोना के 1000 से ज्यादा मरीज, कुल संख्या 11 हजार के पार

महाराष्ट्र में कोरोना के आंकड़ों में अब तक की सबसे बड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली है. राज्य के भीतर एक दिन में कोरोना के एक हजार से ज्यादा मरीज मिले हैं. कोरोना के मरीजों की कुल संख्या 11 हजार 506 पर पहुंच गई है. मुंबई में मरीजों का आंकड़ा 7812 पहुंच गया है. अकेले मुंबई में कोरोना से मरने वालों की संख्या 295 है. वहीं महाराष्ट्र में अब तक 1879 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. मुंबई में बीएमसी अधिकारी की कोरोना से जान चली गई. बीएमसी अधिकारी की स्लम इलाके में गरीबों तक खाना पहुंचाने की जिम्मेदारी थी. उद्धव ठाकरे को बड़ी राहत मिली है, महाराष्ट्र में विधान परिषद के लिए 21 मई को वोटिंग होगी, इसके लिए अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. देखिए मुंबई मेट्रो.

With 1,008 fresh cases of coronavirus in the last 24 hours, Maharashtra reports its biggest single-day spike. The state's total has now mounted to 11,506. The state has reported 26 deaths in the last 24 hours. Of the total 1,008 fresh cases, Mumbai has reported 751 alone. Watch Mumbai Metro.

Advertisement
Advertisement