महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के सीएम पद के शपथ ग्रहण के 15 दिन बाद शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के बीच मंत्रालयों का बंटवारा हो गया. बंटवारे में शिवसेना का दबदबा दिखाई दे रहा है. गृहमंत्रालय, शहरी विकास, पीडब्ल्यूडी जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालय शिवसेना के हाथ आए हैं जबकि महाराष्ट्र में गठबंधन सरकार में ये एक रवायत रही है कि जिस पार्टी का मुख्यमंत्री होता है उसे विभागों के नाम पर थोड़ा समझौता करना पड़ता है. देखें मुंबई मेट्रो.