महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष राव साहब दानवे के बयान पर भड़की शिवसेना ने नालासोपारा में पुतले के साथ विरोध प्रदर्शन किया. वहीं दानवे के विवादित बयान पर कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने कहा कि इस तरह की बात करने वाला 'दानव' होगा.दरअसल दानवे ने जालना में एक जनसभा के दौरान मजाक उड़ाते हुए किसानों के लिए अपशब्द कहे थे. उन्होंने कहा था, सरकार ने एक लाख टन तूर दाल की खरीदारी की, फिर भी किसान रोते हैं. अपनी इस टिप्पणी पर बवाल के बाद दानवे ने बयान जारी कर कहा कि उनका किसी को आहत करने का इरादा नहीं था, किसानों का सम्मान करता हूं.