सियासत के सादगी पुरुष मनोहर पर्रिकर पंचतत्व में विलीन हो गए. उनकी अंतिम यात्रा में जनसैलाब उमड़ा. पीएम मोदी ने मनोहर पर्रिकर को श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी ने मनोहर पर्रिकर के परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की. कला अकादमी में पर्रिकर को श्रद्धांजलि देने पहुंची स्मृति ईरानी के आंसू छलक उठे. उन्होंने रोते-रोते कहा- अलविदा. मुंबई ब्रिज हादसे में स्ट्रक्चरल ऑडिटर नीरज कुमार देसाई गिरफ्तार हो गया है. देसाई पर गड़बड़ी की अनदेखी का आरोप है. इस ब्रिज हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई थी. देखिए मुंबई मेट्रो का पूरा वीडियो.
Manohar Parrikar was cremated with state honurs in Panaji, Goa. Prime Minister Narendra Modi paid their last respects to the former defence minister Parrikar. Union Minister Smriti Irani got emotional as she paid last respects to Manohar Parrikar, Four-time Goa chief minister. Apart these, a structural auditor was arrested in connection with foot overbridge collapse that left six people dead. For more news, watch the full video of Mumbai Metro.