महाराष्ट्र में कोरोना के 771 के नए मामलों समेत अबतक मरीजों की कुल तादाद 14,541 पहुंच चुकी है. प्रदेश में 583 मरीजों की मौत हो चुकी है और 2465 से ज्यादा स्वस्थ हो चुके हैं. मुंबई में 9 हजार 123 कोरोना मरीजों सामने आ चुके हैं. 24 घंटे में ही 510 नए मरीजों की पहचान की गई है, जबकि अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है. धारावी में आज 42 नए मामले सामने आए, जिसकी वजह से धारावी में कोरोना वायरस के मामले 632 हो गए हैं. मुंबई के माटुंगा पुलिस स्टेशन के बाहर सैंकड़ों मजदूरों की भीड़ दिखाई दी. घर जाने को बेताब ये मजदूर अपना मेडिकल चेकअप के लिए पहुंचे थे. लॉकडाउन में मुंबई में शराब खरीदारों की भीड़ सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाती नजर आई. महाराष्ट्र और मुंबई से जुडी अहम खबरों के लिए देखते रहें मुंबई मेट्रो.