नागरिकता संशोधन कानून को लेकर महाराष्ट्र मे भी दिक्कत पेश आ सकती है. कांग्रेस के मंत्रियों ने कहा है कि वो नागरिकता संशोधन कानून महाराष्ट्र में लागू नहीं होने देंगे. इस पर शिवसेना की तरफ से बयान आया है कि ये कानून असंवैधानिक है और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे महाविकास आघाड़ी के तीनों दलों के नेताओं के साथ मीटिंग करके इस बारे में फैसला करेंगे. शिवसेना ने राज्यसभा में CAB की वोटिंग के वक्त विरोध में वॉकआउट किया था.