scorecardresearch
 
Advertisement

मुंबई मेट्रो: शरारत करने पर मां ने बच्ची को मोमबत्ती से जलाया

मुंबई मेट्रो: शरारत करने पर मां ने बच्ची को मोमबत्ती से जलाया

शरारत करने पर मां और चाची ने बच्ची को मोमबत्ती से जलाया. वजह बताया कि बच्ची घर में ज्यादा उछल कूद कर रही थी. आरोपी मां और चाची को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. महाराष्ट्र के औरंगाबाद में दो पुलिसवालों के परिजन आपस में भिड़ गए. पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया. मुंबई में अनियंत्रित कार के डिवाइडर से टकराने के बाद परखच्चे उड़ गए. महाराष्ट्र के ठाणे में कार चोरों के अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश हुआ और 80 गाड़ियां बरामद कीं. एक साथ देखिए मुंबई की सभी बड़ी खबरें.

A girl's mother and aunt arrested for allegedly burning the minor with a candle for her mischievous behaviour in Thane district of Maharashtra. The girl's father lodged a complaint against his wife and sister in law at Kalamboli police station on Thursday. Watch top mumbai news.

Advertisement
Advertisement