कम हो सकती है कुछ बॉलीवुड हस्तियों की सुरक्षा. मुंबई क्राइम ब्रांच ने सालाना सुरक्षा ऑडिट के बाद भेजा मुंबई पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया को सुझाव. शाहरुख खान, आमिर खान, फराह खान, राज कुमार हिरानी, विधु विनोद चोपड़ा समेत लगभग दर्जन भर फिल्मी सितारों की पुलिस सिक्योरिटी कम करने का दिया है सुझाव.
mumbai metro: mumbai police may cut security of film stars