मुंबई में आज दिन भर ऐसी बारिश हुई अभी भी शहर पूरी तरह इससे उबर नहीं पाया है. मंत्रालय में इस वक्त सैंकड़ों सरकारी कर्मचारी फंसे हुए हैं. घर जाने का कोई साधन नहीं है इसलिए ये लोग मंत्रालय में रुक गए हैं. मंत्रालय कैंटीन में इन्हें खाना भी खिलाया गया. शहर में बारिश ने ऐसा कोहराम मचाया कि सड़कों पर नाव को उतारना पड़ा. दादर इलाके में लोगों को NDRF की टीम ने बोट से रेस्क्यू किया. ये रेस्क्यू ऑपरेशन साढ़े आठ बजे शुरू हुआ था और साढ़े नौ बजे तक चला. बारिश से मुंबई दिन-भर पानी-पानी रही. आफत के बीच पुलिसवाले मुंबईकरों के लिए देवदूत की तरह सामने आए. देखे मुंबई मेट्रो का ये एपिसोड.