मुंबई में गुरुवार का दिन हादसों का दिन रहा. दो दिन से हो रही बारिश से दो इमारतें गिर पड़ी और 6 लोगो की मौत हो गई. फोर्ट इलाके में गिरी 6 मंजिला मारत में 4 लोगों की जान चली गई. यहां राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और फायर ब्रिगेड का सर्च ऑपरेशन कर रही है. जो की लगातार जारी है. अस्सी साल पुरानी इमारत को म्हाडा ने खाली करवा लिया था, फिर भी उसमें लोग रह रह रहे थे. दूसरी इमारत, एक तीन मंजिला घर मालवाणी इलाके में गिरा. देखिए मुंबई मेट्रो.