शिवसेना ने गर्माया राम मंदिर निर्माण का मुद्दा, संजय राउत बोले- अयोध्या में जहां हम सब ने ढहाया था विवादित ढांचा उसी जगह होगा राम मंदिर निर्माण. शिवसेना ने राम मंदिर ने निर्माण के लिए कोर्ट और बातचीत के रास्ते पर उठाए सवाल, कहा- जब यही करना था तो आंदोलन कर क्यों ली गई कारसेवकों की जान. छोटे दूध कारोबारियों को राहत देने के लिए दूध का MSP फिक्स करती है महाराष्ट्र सरकार, कानून बनाने पर कर रही है विचार. देखें- मुंबई मेट्रो का ये वीडियो.