मुंबई में आज प्री मानसून बारिश हुई. एक तरफ जहां उत्तर भारत गर्मी से जूझ रहा है वहीं मुंबई वालों को थोड़ी राहत मिली है. अगले 5 से 6 दिनों में यहां मानसून पहुंचेगा. सोमवार को बारिश के कारण शहर में जाम की स्थिति बन गई थी लेकिन आज लोकल ट्रेन समय पर चली. इसी बीच अगले 24 घंटे में मुंबई और कोंकड़ इलाके में भारी बारिश का अनुमान है. मुंबई की सभी बड़ी खबरे जानने के लिए देखें मुंबई मेट्रो.
As north India sizzles in extreme heat, Heavy rains brought Mumbai to relief but also a standstill. Flight operations at the city Chattrapati Shivaji Maharaj International Airport were put on hold. Traffic jam on roads also became a major problem in the city. Watch this episode of Mumbai Metro to know latest news updates.