महाराष्ट्र में जारी सत्ता की कबड्डी में आज का दिन बेहद अहम रहा. बैठकों और मुलाकातों के दौर के बाद आज शरद पवार ने सत्ता से दूर होकर विपक्ष में बैठने का जैसे ही एलान किया, बीजेपी तुरंत गुड न्यूज लेकर आ गई. कल बीजेपी नेता राज्यपाल से मिलने की तैयारी में हैं. हालांकि, शिवसेना ने बीजेपी के दावे को चुनौती दी है. संजय राउत ने पूछा कि बहुमत कैसे साबित करेगी बीजेपी.