महाराष्ट्र में सत्ता की सहयोगी शिवसेना और बीजेपी के बीच रिश्तों की दरार काफी बढ़ती जा रही है. बीजेपी नेता नितिन गडकरी ने शिवसेना को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर वह बीजेपी से खुश नहीं हैं तो कुछ अन्य पार्टी के साथ गठबंधन कर लें. वहीं शिवसेना ने बीजेपी के नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए एक बुकलेट जारी किया है और कार्यकर्ताओं को इन नेताओं के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं.