महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडनवीस ने कहा है कि नक्सलियों से हमदर्दी रखने वाले भी उतने ही दोषी हैं. उन्होंने कहा ऐसे लोग जंगलों में नहीं बल्कि दिल्ली, पटना, हैदराबाद और पुणे की यूनिवर्सिटी में रहते है और इनसे निपटने के लिए सख्त रणनीति बनाने की जरुरत है. राष्ट्रपति चुनाव के प्रत्याशी को लेकर अटकलों के बीच शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने एक बार फिर संघ प्रमुख मोहन भागवत को राष्ट्रपति बनाए जाने की वकालत की है. औरंगाबाद में उन्होंने कहा कि हम जिस हिन्दू राष्ट्र का सपना देख रहे हैं उसे पूरा करने के लिए भागवत का राष्ट्रपति बनना जरूरी है.