बीएमसी चुनाव से पहले शिवसेना और बीजेपी के बीच तल्खी बढ़ती जा रही है. पार्टी नेता उद्धव ठाकरे ने चुनावी रैली के दौरान बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उद्धव का आरोप था कि दाऊद इब्राहिम को पकड़ना मोदी सरकार के बस की बात नहीं है. उनकी पार्टी के मुखपत्र सामना में मोदी को सलाह दी गई है कि वो नकारात्मक भूमिका से बाहर निकलें. पार्टी ने सवाल उठाया है कि इतने प्रचंड बहुमत से चुनकर आने वाली सरकार भी ढाई साल में देश की तस्वीर नहीं बदल पाई है. पार्टी ने बीजेपी के प्रचार में शिवाजी की तस्वीर के इस्तेमाल पर भी ऐतराज जताया.