मशहूर आर्टिस्ट हेमा उपाध्याय और वकील हरीश भंबानी के मर्डर केस में मुंबई पुलिस ने अबतक चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. सोमवार को यूपी के वाराणसी से गिरफ्तार हुए साधु राजभर के बाद मंगलवार को तीन और आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. इनको बोरीवली कोर्ट में पेश किया गया, जहां से आरोपियों को 19 दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. बुधवार को साधु को भी कोर्ट में पेश किया जाएगा.