शीना बोरा मर्डर केस में सीबीआई की विशेष अदालत ने इंद्राणी मुखर्जी, पीटर मुखर्जी और संजीव खन्ना पर हत्या और आपराधिक साजिश रचने के आरोप तय कर दिए हैं. जबकि अदालत ने उनके खिलाफ धारा 420 जालसाजी और धारा 468 के तहत दर्ज मामले को रद्द कर दिया है. सीबीआई की विशेष अदालत में मंगलवार को तीनों आरोपियों को सुनवाई के लिए पेश किया गया. कोर्ट ने इंद्राणी ने कोर्ट के सामने पीटर से जल्द तलाक लेने की बात कबूली है साथ ही उन्होंने वसीहत बदलने की जानकारी भी कोर्ट को दी है. इसके अलावा मुंबई मेट्रो में देखिए महानगर मुंबई की कुछ और बड़ी खबरें.