बीएमसी चुनाव में शिवसेना-बीजेपी में तनातनी के बीच एनडीए के घटक तीन छोटे दलों ने अलग से फ्रंट बनाकर चुनाव लड़ना का ऐलान किया है. इनमें स्वाभिमानी संगठन, राष्ट्रीय समाज पक्ष और शिव संग्राम मिलकर बीएमसी के अलावा नगर पालिकाओं और जिला परिषद का चुनाव लड़ेंगे. अभिनेत्री रति अग्निहोत्री और उनके पति के खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज किया गया है. मुंबई के वरली पुलिस स्टेशन में रति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आयकर विभाग ने आरबीआई को चिट्ठी लिखकर को ऑपरेटिव बैंकों के खातों में बड़ी गड़बड़ी की शिकायत की है.