मुंबई में बीसीसीआई दफ्तर में घुस शिवसैनिकों ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष के साथ बैठक का विरोध किया. शिवसैनिकों ने शशांक मनोहर को काले झंडे दिखाए. उन्होंने कहा कि आतंकवाद जारी रहने तक पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह की बातचीत नहीं हो सकती.
MUMBAI METRO of 19th october 2015 on bcci pcb talks cancelled after shiv sena protest