बीएमसी चुनाव में बीजेपी और शिवसेना के बीच गठबंधन नहीं हो सकता. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी ने शिवसेना के सामने कम से कम 100 सीट देने की शर्त रखी थी. शिवसेना कोटे से केंद्रीय मंत्री रामदास कदम ने ताल ठोंकते हुए कहा कि जेब में मंत्री पद का इस्तीफा रखता हूं. शिवसेना के मंत्री मातोश्री से इशारा मिलते ही पद छोड़ देंगे.महाराष्ट्र में सरकारी दफ्तर और शैक्षणिक संस्थानों से धार्मिक फोटो हटाने के आदेश पर तत्काल रोक के आदेश. सर्कुलर जारी करने वाले अफसर को कारण बताओ नोटिस दिया गया. सर्कुलर पर शिवसेना ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस से मुलाकात की. शिवसेना के विरोध के बाद सरकार ने फैसला वापस लिया.