जमात-उद-दावा के प्रमुख और मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को घर में नजरबंद कर दिया गया है. पाकिस्तानी मीडिया ने इस खबर की पुष्टि की है. फिर पाकिस्तान की पंजाब सरकार ने भी खबर पर मुहर लगाई है. पाकिस्तान सरकार हाफिज के संगठन जमात-उद-दावा पर भी प्रतिबंध लगा सकती है.सूत्रों के मुताबिक हाफिज को लाहौर के चौबुर्जी स्थित उसके घर में नजरबंद किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के नए नेतृत्व के रुख के बाद पाकिस्तान में हड़कंप है. यही वजह है कि पाकिस्तान की नवाज सरकार ने ट्रंप के कड़े रूल के चलते 48 घंटे के अंदर हाफिज को धर दबोचा.