scorecardresearch
 
Advertisement

मुंबई मेट्रो: मिलिए BMC चुनाव में 690 करोड़ की संपति के मालिक उम्मीदवार से

मुंबई मेट्रो: मिलिए BMC चुनाव में 690 करोड़ की संपति के मालिक उम्मीदवार से

मुंबई मेट्रो में मिलिए बीएमसी चुनाव में सबसे अमीर उम्मीदवार से. घाटकोपर से बीजेपी उम्मीदवार पराग शाह ने 690 करोड़ रुपये की संपति घोषित की है. शाह एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक हैं और पहली बार सियासत के मैदान में उतरे हैं. साथ ही देखिए सूरत में हार्दिक पटेल ने क्यों बताया खुद को सिर्फ पटेल समाज का चेहरा. उन्होंने बाल ठाकरे को अपना आदर्श तो बताया लेकिन शिवसेना का चेहरा होने से इनकार किया.

Advertisement
Advertisement