कहां अरविंद केजरीवाल और कहां राखी सावंत! लेकिन शिवसेना ने दोनों को एक में मिला दिया. सामना में लिखे संपादकीय में उद्धव ठाकरे ने कहा कि केजरीवाल राजनीति के राखी सावंत हैं और राखी सावंत उनसे बेहतर सरकार चला सकती हैं.