मुंबई के वडाला में भक्ति पार्क के पास सोमवार रात तेज रफ्तार ऑयल टैंकर का टायर फटने के बाद बड़ा हादसा हो गया. तेज रफ्तार की वजह से टैंकर पलट गया और उसमें धमाके के बाद आग लग गई. आग का गोला बने टैंकर के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई है. हादसे में एक और व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है. सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां पहुंच गईं थीं. करीब दो घंटे के मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. मुंबई मेट्रो में देखिए अन्य खबरें...
A Fire broke out in Mumbai Wadala area after an oil tanker exploded. The incident occurred at Bhakti Park. The driver of the vehicle was burnt to death in the accident. The police rushed to the spot and immediately cordoned off the entire area. Fire officer told that the tanker was filled with methanol and when we reached the spot the tanker had toppled and was on fire. The driver of the tanker was burnt to death. The situation is under control now.