महाराष्ट्र सरकार में मंत्री पंकजा मुंडे को आज अपना एक प्रण भारी पड़ गया. नांदेड़ में 6 जनवरी को पंकजा मुंडे ने कहा था कि वह तब तक मंत्रालय में कदम नहीं रखेंगी, जबतक धनगढ़ समाज को आरक्षण नहीं मिल जाता. लेकिन भाषण के दो दिन बाद ही पंकजा मुंडे मंत्रालय पहुंच गईं.
Maharashtra Government Minister Pankaja Munde had to break his pledge. Pankaja Munde had said in Nanded on January 6 that he will not step in the ministry till Dhangarh society not gets a reservation. But two days after the speech, Pankaja Munde reached the ministry.