पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक के एक और खाताधारक की मौत हो गई है. 59 साल के फत्तोमल पंजाबी की मंगलवार को हार्ट अटैक के कारण मौत हुई. मृतक के परिजन दीपक पंजाबी ने कहा कि पीएमसी बैंक में फत्तोमल पंजाबी के 2 हजार रुपये थे. वो पैसों को निकाल चुके थे. उन्होंने इसे प्राकृतिक मौत बताया.