देश के प्रथम नागरिक के तौर पर रामनाथ कोविंद को चुना जा चुका है. वह भारत के 14वें राष्ट्रपति होंगे. रामनाथ कोविंद की जीत पर मुंबई में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया और मिठाइयां बांटी. वहीं अकोला में भी कोविंद की जीत पर आतिशबाजी हुई और बीजेपी कार्यकर्ताओं व कोली समाज ने ढोल-ताशे बजाए.इस बीच खबर यह भी है कि राष्ट्रपति चुनाव में महाराष्ट्र से भी क्रॉस वोटिंग हुई. यहां गिनती के मुताबिक, कोविंद के पक्ष में 23 वोट ज्यादा पड़े. ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि इनमें से 15-16 वोट कांगेस-एनसीपी के थे.