मुंबई मेट्रो के किराया बढ़ाने पर बोले महाराष्ट्र के सीएम फड़नवीस, 'जब तक स्पेशल ऑडिट की रिपोर्ट नहीं आएगी, राज्य सरकार नहीं बढ़ने देगी किराया.' सुप्रीम कोर्ट ने दी थी मेट्रो का किराया बढ़ाने की इजाजत, 40 रुपये की जगह 110 रुपये हो सकता है वर्सोवा से घाटकोपर का किराया.
mumbai metro programme of 10 august 2015 on metro fare